गरुवार को बलिया के सात विधानसभा क्षेत्रों में हुए 39 नामांकन

बलिया. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में के लिए हो रहे नामांकन प्रक्रिया में गुरुवार को बलिया जनपद के 7 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 39 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. बलिया कलेक्ट्रेट में बनाए गए विधानसभावार नामांकन स्थल पर निर्वाचन अधिकारी के समक्ष बलिया नगर से 10, फेफना से तीन, बिल्थरारोड से 6, रसड़ा से पांच, सिकंदरपुर से दो, बैरिया से तीन तथा बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से 10 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. इस मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर तथा आसपास क्षेत्रों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी.

 

बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री नारद राय ने नामांकन निर्वाचन अधिकारी के समक्ष किया बसपा से शिवदास बर्मा शिवसेना से आशीष तिवारी बहुजन शक्ति पार्टी से विजेंद्र ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से प्रकाश कुमार तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पत्रकार रमाशंकर तिवारी ने आरो के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.

फेफना विधानसभा क्षेत्र से बसपा के कमल देव जनता दल से पवन प्रकाश बसपा से भीम ने नामांकन पत्र दाखिल किया बिल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के छोटू राम बसपा से प्रवीण प्रकाश जन लोक विकास पार्टी से कुंदन कनौजिया ने नामांकन पत्र दाखिल किया सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से हंसु राम, लोक जनशक्ति पार्टी से अखिलेश कुमार तथा सीमोन प्रकाश ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए.

रसना विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी के रूप में उमाशंकर सिंह कांग्रेश से राज ग्रुप को मिला था सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया से विजय ने नामांकन पत्र दाखिल किया मंजू व राजाराम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी से अशोक तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सारदानंद ने नामांकन पत्र दाखिल किया बैरिया से समाजवादी पार्टी के जयप्रकाश अंचल बसपा से सुभाष यादव तथा आप पार्टी से रजनीश ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से बसपा के मानती भाकपा से लक्ष्मण भारती आप पार्टी से सुशांत जन अधिकार पार्टी से दयाशंकर वर्मा लोक जनशक्ति पार्टी से संग्राम सिंह तोमर राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी से छठू प्रसाद साहू, वंचित समाज इंसाफ पार्टी से अच्छेलाल तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हृदया नंदन, हरेंद्र तथा प्रमोद ने नामांकन पत्र दाखिल किया. छठे चरण के लिए हो रहे नामांकन के लिए शुक्रवार अंतिम दिवस है.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’