बलिया। जनपद के कन्या प्राथमिक विद्यालय मझौली में समाजवादी पौष्टिक आहार योजना के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने विद्यालय के 18 बच्चों में ड्रेस तथा फल वितरण किया.
इस मौके पर प्रधानाध्यापक बिपिन बिहारी जायसवाल ने खंड शिक्षा अधिकारी को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. अपने सम्मान में आयोजित समारोह के मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ ड्रेस एवं पुस्तकें उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए. इसके साथ ही गुणवत्ता को उच्च प्राथमिकता देने की जरूरत है. सरकार परिषदीय विद्यालयों में सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, जो निजी क्षेत्र के विद्यालयों में नहीं मिलते हैं. इस मौके पर विद्यासागर गुप्ता, नरेंद्र पांडेय, ओम प्रकाश राय, पूर्व ग्राम प्रधान राज किशोर गुप्ता, विनोद तिवारी, प्रेरक प्रमोद तिवारी एवं रमावती यादव, रेनू सिंह, धर्मावती तिवारी, संगीता भारती, चंद्रावती व आंगनवाडी कार्यकत्री मौजूद रहीं.