नगरा बाजार में हल्की बारिश भी बन जाती है मुसीबत का सबब

नगरा (बलिया)। थोड़ी सी बारिस में भी नगरा बाजार में चलना मुश्किल हो गया है. बीते गुरुवार को दोपहर में हुई बरसात से बाजार के हनुमान चौक से दुर्गा चौक तक लबालब पानी घुटनों तक भर गया. इसके चलते राहगीरों एवं व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से पानी घण्टों मुख्य मार्ग पर जमा रहता है.

मई जून में पानी निकास के लिए नाली की सफाई की गई थी, लेकिन परिणाम जस का तस है. क्षेत्रीय विधायक भी बाजार में पानी जमाव की समस्या से अवगत हैं. जनपद के आला अफसर भी इस मार्ग से आते जाते रहते हैं, लेकिन पानी निकास की व्यवस्था को सभी नजर अंदाज कर रहे है. व्यापारी, आम नागरिक हमेशा इस विकट समस्या के समाधान के लिए आवाज उठाते रहते है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’