बलिया। सुखपुरा में हुए वीभत्स हादसे के बाद चौराहे के आसपास बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है. बताते चलें कि 8 जुलाई को ट्रक और बोलेरो के टक्कर के बाद एक ही परिवार चार लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में बिजली का खंभा भी धराशायी हो गया था.
इसे भी पढ़ें – सुखपुरा में ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में छह की जान गई
आज तक बिजली विभाग द्वारा न तो नया खंभा लगाया गया, न ही बिजली की व्यवस्था बहाल की गई. इस वजह से बिजली उपभोक्ताओं में खासा नाराजगी है. उन लोगों का कहना है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. उन लोगों ने व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिया, लेकिन जिलाधिकारी का आदेश भी बिजली विभाग के अधिकारियों पर कोई असर नहीं डाल पाया.
इसे भी पढ़ें – पखवाड़े भर में सात मौतः तत्काल गोलंबर बनाने का आदेश