टेंगरही सहकारी समिति के गार्ड का हत्यारा सगा भाई निकला

बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के टेंगरही साधन सहकारी समिति के प्रांगण में बीते सोमवार की रात हुई गार्ड प्रमोद कुमार सिंह (45) की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. बैरिय़ा पुलिस मुताबिक प्रमोद की हत्या उसके ही सगे भी उपेंद्र सिंह उर्फ ओपी ने की है.

इसे भी पढ़ें – हत्या कर विवाहिता को पंखे से लटकाया

बताया जाता है कि टेंगरही निवासी स्व.शिवशंकर सिंह के तीन पुत्र प्रमोद, संतोष व उपेंद्र उर्फ ओपी हैं. तीनों भाइयों में संपत्ति का बंटवारा काफी पहले हो चुका था. इसमें उपेंद्र नशे का आदी है और वह अपनी पूरी संपत्ति इसी के चक्कर में गंवा चुका है.

इसे भी पढ़ें – बलिया के दीवान समेत दो की जौनपुर में हत्या

अपना सब कुछ समाप्त हो जाने पर वह जबरन प्रमोद व संतोष की संपत्ति में हिस्सा लेना चाहता था. इसी वजह से एक अगस्त की शाम प्रमोद और उपेंद्र में विवाद भी हुआ था. स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद तात्कालिक तौर पर तो मामला सुलट गया, लेकिन उपेंद्र मौके की ताक में था. सोमवार की देर रात जब उसे मौका मिला तो उसने प्रमोद की जान ही ले ली. पुलिस ने प्रमोद की पत्नी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी. उपेंद्र शुरू से पुलिस के शक के दायरे में था. आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आने के बाद उपेंद्र ने सच्चाई उगल ही दी.

इसे भी पढ़ें  – बैरिया में फिर अधेड़ की हत्या, शव कुएं में मिला

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’