जवहीं दियर में डंपर में दौड़ा करेंट, चालक की मौत

बक्सर। डंपर में करेंट आने से चालक की मौत हो गयी. हादसा ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के जवहीं दियर के समीप की है. घटना के बाद काफी देर तक अफरातफरी मची रही. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जानकारी ली. हादसे के वक्त चालक डंपर में गिट्टी भरकर जवहीं आया था. इसी दौरान डंपर विद्युत तार के संपर्क में आ गया, जिससे चालक की मौत हो गयी.

जानकारी के अनुसार बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी लोकपुर गांव निवासी बबलू यादव हेमंत कुमार सिंह का डंपर चलाता था. रविवार को गिट्टी लेकर सड़क निर्माण में गिराने के लिए जवहीं दियर आया हुआ था. इसी दौरान डंपर का ऊपरी हिस्सा विद्युत के नंगे तार के संपर्क में आ गया, जिससे चालक गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’