बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मठ योगेन्द्र गिरी चट्टी पर स्थित एक मोबाइल की दुकान में रविवार की रात सेंध लगाकर अज्ञात चोरो ने हजारों रुपये मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित ने बैरिया पुलिस को तहरीर दिया है. पुलिस मामले की छान बीन मे जुट गयी है. उक्त चट्टी पर चोरी घटना में इजाफा होने से दुकानदारो में आक्रोश है.
जानकारी के मुताबिक सोनबरसा निवासी सत्येन्द्र यादव की मठ योगेन्द्र गिरी चट्टी पर मोबाइल की दुकान है. रविवार की रात दुकान बन्द कर वह घर चला गया. रात में अज्ञात चोरो ने उक्त दुकान में सेंध लगा कर चार मोबाइल, बैट्री, इन्वर्रटर, एक हार्ड डिस्क, एक लैपटॉप व सात हजार रुपये नकद चुरा लिया. सोमवार को जब घटना की जानकारी हुई तो दुकानदार के होश उड़ गये. घटना की तहरीर पुलिस को पीड़ित ने दिया है. मौके पर चांददियर चौकी इचांर्ज अखिलेश मौर्य ने पहुंच कर घटना का निरीक्षण किया.