अपायल गांव के लोग आकर्षक झांकी के साथ पहुंचे रामजीत बाबा के दरबार में

सुखपुरा (बलिया)। मनियर ब्लाक के जिगनी में स्थित रामजीत बाबा के मन्दिर पर जनपद के विभिन्न गांव से पहुंच श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया. यहां बांस के लम्बे झण्डे की प्रतिस्पर्धा होती है.

जिगनी गांव मे स्थापित रामजीत बाबा के बारे में लोगों का मानना है कि अगर किसी को संर्प डंस ले और वह बाबा के स्थान पर पहुंच जाए तो राहत की उम्मीद रहती है. रामजीत बाबा साक्षात नाग रूप में दर्शन भी देते है. सावन के महीने में सप्तमी को यहां हजारों की सख्या में नर नारी यहा पूजन अर्चन करने पहुंचते है. यहाँ की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि प्रत्येक गांव से जुलूस के रूप में लोग जाते हैं, बांस का झण्डा लेकर.

लम्बा से लम्बा बांस खोजा जाता है. वह सबसे लम्बे झण्डा का घोषणा भी की जाती है. क्षेत्र के सुखपुरा, अपायल, भवरपुर, सपही से भी सैकड़ों लोग पूजन अर्चन करने वहां पहुंचे. अपायल गांव से रामजीत बाबा मन्दिर की दूरी करीब बारह किमी है. वहां के लोगों ने आकर्षक झांकी के साथ पहुंचे. जिस गांव से उनका झांकी निकलती है, देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ता है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’