अनूप कुमार हेमकर चौथी बार डीएवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक निर्वाचित

बिल्थरारोड/बलिया।  पत्रकार अनूप कुमार हेमकर डीएवी इंटर कॉलेज बेल्थरा रोड के चौथी मर्तबा प्रबन्धक निर्वाचित हुए हैं.
डीएवी इंटर कॉलेज बिल्थरा रोड की प्रबंध समिति का चुनाव शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार विद्यालय के सभागार में जिला विद्यालय निरीक्षक के पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव व चुनाव अधिकारी राजेन्द्र यादव प्रधानाचार्य राजकीय विद्यालय द्वारा संपन्न हुआ, जिसमें समिति के रमेश चंद्र वर्मा को अध्यक्ष, मोहन जी बर्नवाल उपाध्यक्ष, अनूप कुमार हेमकर प्रबंधक, हरिप्रकाश मद्देशिया उप प्रबंधक, घनश्याम प्रसाद गुप्त कोषाध्यक्ष व सात सदस्यों अंचल वर्मा, पवन वर्मा, चंद्र भूषण मिश्र , सिंटू वर्मा, अमित सिंह, पुनित गुप्त, विवेक मोदनवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए. चुनाव में कुल 210 सदस्यों में 151 उपस्थित रहे. चुनाव के बाद विद्यालय में जमकर उत्सव मना. प्रबन्धक हेमकर को फूल मालाओं से लाद दिया गया तथा पटाखे छोड़े गए. चुनाव सम्पन्न कराने के लिए तहसीलदार यशवंत राव व थाना अध्यक्ष जय चंद भारती पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’