रसड़ा (बलिया)। कोतवाली थाना क्षेत्र के रसड़ा-बलिया मार्ग स्थित सिसवार चट्टी पर शनिवार की देर शाम बाइक से गिरकर दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. उन्हें उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी लाया गया.
सिसवार गांव निवासी मीना देवी (44) तथा सुशीला देवी (45) अपने घर के सदस्य के साथ बाइक से रसड़ा बाजार आईं थी. यहां से बाजार आदि कर वापस अपने घर के लिए लौट रही थीं कि इसी बीच सिसवार चट्टी के पास ठोकर से बाइक उछल गयी. इस हादसे में बाइक पर बैठी दोनों महिलाएं गिरकर घायल हो गईं.