शासन प्रशासन घाघरा तटवर्ती क्षेत्र के बाढ़ व कटान को लेकर गम्भीर नहीं: अंचल

​रेवती (बलिया)। पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने रविवार को घाघरा बाढ़ व कटान प्रभावित  दतहां व तिलापुर डेंजर जोन का दौरा किया.दौरा के पश्चात पूर्व विधायक श्री अंचल ने कहा कि यह सरकार बाढ कटान तथा तटवर्ती लोगों की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील नहीं है. सरकार नुमाइंदे अगर बन्धे को लेकर गम्भीर होते तो वे बन्धे पर आकर स्थिति से अवगत होकर शासन से धन अवमुक्त कराने का कार्य करते. 

नदी का जलस्तर बढने पर बन्धे पर बनने वाले दबाव के बारे में सोचकर तटवर्ती इलाकाई ग्रामीण सशंकित है. आज तक बन्धे की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का धन नहीं स्वीकृति किया गया है. ऐसे में शासन- प्रशासन बन्धे की कैसे सुरक्षा कर पायेगा ?

उन्होंने ने मांग किया कि यहां बन्धे पर जीओ बैग की बोरी व बोल्डर की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. घाघरा तटवर्ती इलाकाई परिवारों को बाढ़ से सुरक्षा की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की है. शासन प्रशासन के लोग तत्काल बन्धे के बचाव के लिए आवश्यक कदम उठायें. इससे पूर्व अंचल आकाशीय बिजली से मृत जीतेन्द्र यादव तथा जयपुर राजस्थान में मृत राजकुमार यादव पहलवान के परिजनो से अलग -अलग भेंटकर उन्हें सांत्वना दिया. इस अवसर  श्रीकृष्ण चौधरी, राजकिशोर यादव, एकराम यादव आदि पूर्व विधायक के साथ रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’