बलिया। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष राम दुलार राजभर का आगमन जनपद मं 15 जुलाई को हो रहा है. वीआईपी अधिकारी ने बताया कि वे 09 बजे पूर्वान्ह आजमगढ़ से चलकर दोपहर 12 बजे पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पर पहुंचेंगे.
वे अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्यों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे. रात्रि विश्राम करने के पश्चात दिनांक 16 जुलाई को 10 बजे पूर्वान्ह आजमगढ़ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.