बैरिया में पलटी टेम्पो, आधा दर्जन घायल

बैरिया (बलिया)। रानीगंज बाजार से बैरिया जा रही टेम्पो बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इन्टर कॉलेज के सामने सड़क पर हुई गड्ढ़े की वजह से असन्तुलित होकर पलट गई. टेम्पो में सवार महिला बच्चों सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए.घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में करवाया गया.
घायलों में मुरलीछपरा निवासी कमलेश गुप्ता (57), इंदु देवी (55), रूबी कुमारी (20), संजना कुमारी (12), रजमुनिया देवी (35) पत्नी अक्षयवर, सोनिया देवी (60) पत्नी रामकिसुन चौबे शामिल हैं.

 

लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’