बांसडीह, बलिया. बांसडीह कस्बा अंतर्गत देशी शराब दुकान के पास शुक्रवार की देर सायं युवकों के दो गुटों में हुयी मारपीट में घायल एक तीस वर्षीय युवक की इलाज के दौरान पीजीआई लखनउ में मौत हो गयी हैं. मामले में पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लेकर जांच कर रही हैं.
पकड़ी थाना क्षेत्र के तराजपाली गांव निवासी देवेश सिंह बांसडीह कस्बे में किसी मित्र की जन्मदिन पार्टी में कुछ अन्य साथियों के साथ आये थे. शराब दुकान के पास अपनी बाइक खड़ा कर किसी दुकान में सामान लेने गये थे. इस दौरान ही एक युवक की बाइक देवेश की बाइक से टकरा गयी, जिसको लेकर दोनों युवको में मारपीट हो गयी। देखते ही देखते मारपीट में कई अन्य युवक भी मारपीट करने लगे. मौके पर पंहुची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल देवेश सिंह को पहले पीएचसी फिर जिला अस्पताल ले गयी.
परिजन शनिवार की सुबह देवेश को गंभीर अवस्था में मउ के अस्पताल ले गये जहां से डाक्टरो ने कोमा में देवेश को लखनऊ रेफर कर दिया. परिजन देवेश को पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
कोतवाल राजीव मिश्र ने बताया की घटना की जानकारी हैं, मामले की जांच की जा रही हैं अभी कोई तहरीर नहीं मिला हैं.
सेवानिवृत शिक्षक हरिशंकर सिंह के पुत्र देवेश सात बहनो में अकेला भाई था. मां की तीन साल पहले ही मौत हो गया हैं. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं.
(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)