


बलिया. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. प्रदेश में इस बार सात चरणों में वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
बलिया (Ballia voting date 2022) जिले में 358-रसड़ा, 357- बेल्थरा रोड, 359- सिकंदरपुर, 362- बांसडीह, 360- फेफना, 361- बलिया नगर और 363- बैरिया समेत सात विधानसभा सीटें हैं. बलिया जिले की सभी विधानसभा सीटों पर छठे चरण में 3 मार्च को वोट डाले जाएंगे. नामांकन 3 फरवरी से शुरू होकर 11 फरवरी को खत्म हो जाएगा. चुनाव परिणाम की घोषणा 10 मार्च को होगी.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)