टीडी कॉलेज में प्रवेश परीक्षाएं 13 से, संस्कृत महाविद्यालयों में प्रवेश प्रारंभ

बलिया। टाउन डिग्री कॉलेज में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए परीक्षा 13 जुलाई से शुरू होगी. जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.केके मिश्र ने कहा कि 13 जुलाई गुरुवार को प्रथम पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक बीएससी गणित व एमएम सैन्य विज्ञान की प्रवेश परीक्षा होगी.

इसी दिन शाम को द्वितीय पाली में तीन से पांच बजे तक एमए हिंदी व एमएससी प्राणी विज्ञान की परीक्षाएं होगी. 14 जुलाई शुक्रवार को प्रथम पाली में बीएससी कृषि व द्वितीय पाली में एमए समाजशास्त्र व एमएससी कृषि रसायन की परीक्षा होगी. 15 जुलाई शनिवार को प्रथम पाली में सुबह बीकाम व एमएससी रसायन विज्ञान तथा द्वितीय पाली में एमएससी वनस्पति विज्ञान व कृषि अर्थशास्त्र, एमए प्राचीन इतिहास व भूगोल की परीक्षाएं होंगी.

कहा कि 16 जुलाई रविवार को पहली पाली में सुबह बीए व शाम को द्वितीय पाली में एमकॉम, एमएससी कृषि वनस्पति विज्ञान व एमए राजनीतिशास्त्र की परीक्षा होगी. प्राचार्य डॉ.केके मिश्र ने कहा बीए प्रथम वर्ष की प्रवेश परीक्षा में छात्रों की संख्या को देखते हुए परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं. इसमें रोल नंबर एक से लेकर पांच सौ तक की परीक्षा टाउन इंटर कॉलेज में होगी. 501 से 1500 तक की सतीश चंद्र महाविद्यालय व 1501 से 3000 रोल नंबर तक की परीक्षा टाउन डिग्री कॉलेज में होगी. अन्य  सभी परीक्षाएं भी टीडी कॉलेज में ही होगी.

सिकंदरपुर प्रतिनिधि के मुताबिक क्षेत्र के किरण शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय नवलगढ़ शास्त्री प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रारंभ हो गया है. यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार यादव ने इच्छुक छात्र-छात्राओं को शीघ्र प्रवेश ले लेने की सलाह दी है. इसी क्रम में बालेश्वर नाथ संस्कृत महाविद्यालय गौरी में भी प्रवेश प्रारंभ हो गया है. उक्त जानकारी प्रबंधक नरेंद्र गुप्ता ने दिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’