बलिया। जिले में रिक्त प्रधान पद के चार ग्राम पंचायतों में उपचुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल सम्पन्न हो गया. इस दौरान कुल मिलाकर 60.3 % वोट पड़े. चुनाव सकुशल संपन्न होने के बाद सभी मतपेटिका स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दी गई है. जिसे मतगणना का समय खोला जाएगा.
हनुमानगंज ब्लाक के सरफुद्दीनपुर गांव में कुल 1064 में 648 वोट (60.90%)पड़े. रेवती के पचरुखा ग्राम पंचायत में कुल 1787 वोट थे जिसमें 1274 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस तरह यहां सबसे ज्यादा 71.39 प्रतिशत वोट पड़े. बैरिया ब्लाक के चक गिरधर गांव में कुल 1986 वोटों में 1038 वोट पड़े अर्थात यहां सबसे कम 54.23 प्रतिशत मतदान हुआ. नगरा विकास खण्ड के कसौन्डर ग्राम पंचायत में कुल 5532 वोट के सापेक्ष 3253 यानि 58.8 प्रतिशत मत पड़े.