रसड़ा (बलिया)| स्थानीय तहसील परिसर में तहसील अधिवक्ता संघर्ष समिति के तत्वावधान में उपजिलाधिकारी रसड़ा के स्थानांतरण की मांग को लेकर चलाये जा रहे धरना प्रदर्शन चौथा दिन भी जारी रहा. अधिवक्ताओं ने चेताया की उपजिलाधिकारी बाबू राम के स्थानांतरण न होने तक अधिवक्ता आर पार की लड़ाई लड़ेंगे.
धरनारत अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी द्वारा आये दिन अधिवक्ताओं के साथ साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार को कड़े शब्दो में निंदा की गई. धरना में समिति के अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह, इनल सिंह, शिशिर श्रीवास्तव, शैलेश सिंह, त्रिलोकी नाथ सिंह, गिरीश नरायन सिंह, जितेन्द्र सिंह, राजीव सिंह, केशव राम, हंसनाथ सिंह, अशोक कुमार, चित्रसेन चौबे, रमेश यादव, अवधेश सिंह, ध्रुवजी, विनोद यादव, रामेन्द्र सिंह, रामाश्रय सिंह, जमशेद अली आदि लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता अनिल सिंह टाइगर तथा संचालन रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने किया. अभार शिवानन्द श्रीवास्तव ने किया.