बलिया। भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग समिति की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को वीर लोरिक स्टेडियम के साथ ही सभी तहसील और ब्लाक में होगा. मुख्य कार्यक्रम के अतिथि बलिया के सांसद भरत सिंह, नगर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला और जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम होंगे. योग शिविर में दस हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
सांसद कार्यालय प्रतिनिधि संतोष कुमार ने बताया कि भरत सिंह बुधवार को सुबह 5.00 उक्त कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद 9.00 बजे से इलाकाई लोगों की समस्याएं सुनने के लिए वे अपने कार्यालय में मौजूद रहेंगे.