विमल पाठक बने मंडल अध्यक्ष, प्रधान संघ ने किया स्वागत

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। पंचायती राज ग्राम प्रधान संघ ने दुबहर ब्लॉक के नगवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक को आजमगढ़ मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. मंगलवार को प्रधान संघ ने स्वागत समारोह का आयोजन पर उनका भव्य स्वागत किया. संघ के प्रदेश महासचिव त्रिलोकीनाथ पांडेय ने कहा कि विमल पाठक के मनोनयन से निश्चित रूप से प्रधान संघ मंडल के तीनों जनपदों बलिया, आजमगढ़ व मऊ में सुदृढ़ व संघर्षशील बनेगा.

इसे भी पढ़ें – ब्रिटिश सरकार ने जलाया, अपनी सरकार ने पानी के लिए तरसाया

दिनेश्वर गिरी और स्मृति सिन्हा ने जमकर तारीफ की 

प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश्वर गिरी ने कहा कि विमल पाठक अपने मधुर व्यवहार आचरण व संघ के प्रति समर्पित रहते हैं. इसीके बल पर ही इतना बड़ा पद पा सके हैं. जिला उपाध्यक्ष स्मृति सिन्हा ने कहा कि श्री पाठक को साथ लेकर कोई भी लड़ाई लड़ने में आसानी रहेगी.

इसे भी पढ़ें – रसोइया पर गिरा बरगद का पेड़, बबूल ने ली बच्चे की जान

राधेश्याम यादव ने बड़ी उपलब्धि बताया 

जिलाध्यक्ष राधेश्याम यादव ने प्रदेश पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया. मंडल उपाध्यक्ष सतीश सिंह ने इसे एक उपलब्धि बताते हुए संगठन में महति योगदान की अपेक्षा की.

इसे भी पढ़ें – ‘डूहां मठ नहीं होता तो यह इलाका घाघरा की कोख में होता’

पाठक ने त्रिलोकीनाथ पाेडय का आभार जताया

नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष विमल पाठक ने अपने स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि प्रदेश महासचिव त्रिलोकीनाथ पांडेय व प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश्वर गिरी ने संयुक्त रुप से यह गुरुतर जिम्मेदारी सौंपी है, जिस पर मैं सभी के सहयोग एवम् समर्थन से खरा उतरने का प्रयास करूंगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृपा शंकर तिवारी, मदन सिंह, बिट्टू मिश्रा, घनश्याम पांडेय, पिंटू मिश्रा, नफीस अख्तर, मोहन दुबे, गिरिजेश राय, राज नारायण उपाध्याय, नरेंद्र राय, हिंदू कुमार पांडेय, अंजनी लाल चौबे, शिव शंकर साहनी, अंजनी कुमार चौहान, समीम, सुनील राय, अजय चौबे के अलावे ब्लाक अध्यक्षों में लक्ष्मण यादव, रवींद्र राजभर, प्रदीप यादव, चौधरी चरण सिंह, विनोद सिंह आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राधेश्याम यादव तथा संचालन धनारी के ग्राम प्रधान घनश्याम पांडेय ने किया. प्रधानों के प्रति आभार जिलामंत्री कृपाशंकर तिवारी ने व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें – शिवगंगा में डूबा पांडेयपुर का कांवरिया, मौत

 

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’