सिकंदरपुर (बलिया)। सीएचसी सिकंदरपुर के परिसर में स्थित शहीद बाबा के मजार के पास शनिवार की शाम आकर रुके एक व्यक्ति की मौत हो गई. उसकी पहचान नगरा थाना क्षेत्र के जुड़नपुर निवासी गुड्डू खरवार (40) के रूप में हुई है.
गुड्डू खरवार शनिवार की देर शाम अस्पताल परिसर में स्थित मजार के पास आकर लेट गया. अस्पताल होने के कारण किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया. अगले दिन सुबह जब देर तक वह नहीं उठा तो वहां आए कुछ मरीज तथा डॉक्टरों ने उसको उठाने का प्रयास किया. न उठने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई.
मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सरफराज खान ने बारीकी से जांच किया तो उसकी पैंट की जेब में पड़े डायरी को निकाला, जिसमें एक नंबर लिखा था. उस नंबर पर फोन करने पर पता चला कि वह उसके घर का नंबर है. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना परिवारवालों को दी. मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले यह अपने हिस्से की संपत्ति को बेच कर कहीं चला गया था. उन्होंने बताया कि वह नशे का भी आदी था. बाद में परिवार वाले उसके शव को लेकर गांव चले गए.
बलिया/बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट
- बलिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर समेत यूपी के 19 जिलों में खुलेंगे नए डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र
- सीएचसी सिकंदरपुर के कैम्पस में आकर लेटा, अगले दिन मृत मिला
- सुबह 7 से 10 पूरे जिले में नहीं रहेगी बिजली
- अधिकांश सड़कें गड्ढामुक्त हो गई हैं – उपेंद्र तिवारी
- बढ़ चढ़कर पौधरोपण अभियान में किया प्रतिभाग
- परसिया गांव में गर्म कड़ाही में गिरा मासूम, हालत गंभीर
- प्यारेलाल चौराहे पर गाड़ियों पर लदे 61 मवेशियों को पकड़ा
- योग दिवस पर बैरिया से सुरेमनपुर तक सपा की साइकिल यात्रा
- 48 घंटे में लेंगे एक्शन…… तब दोकटी थाने से हटे बैरिया विधायक
- बसरिकापुर चट्टी पर 35 लाख की 800 पेटी शराब बरामद
- नहाने गया पचरूखिया का युवक गंगा में डूबा
- बलिया/बनारस LIVE न्यूज अपडेट – आज की खबरें अभी पढ़ें, सिर्फ 1 मिनट में