बढ़ चढ़कर पौधरोपण अभियान में किया प्रतिभाग

बलिया। पर्यावरण संरक्षण संकल्प अभियान के तहत जनपद की समाजसेवी संस्था छात्र सहायता समिति के तत्वावधान में नगर के एलआईसी मालगोदाम रोड पर रविवार की पूर्वांहन पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान समिति द्वारा सड़क के किनारे पौधारोपण किया गया. इस कार्यक्रम को समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों के अलावे क्षेत्रीय नागरिकों व अधिकारियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया.

पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व नगर पालिका परिषद बलिया के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण संकल्प अभियान के तहत छात्र सहायता समिति द्वारा चलाये जा रहा पौधारोपण कार्यक्रम अत्यंत ही सराहनीय है. पौधे हमारे जीवन के अभिन्न अंग है. इनके बिना तो जीवन ही सम्भव नहीं है. यह अभियान हमारे नगर को हरा-भरा रखने में महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है.

समिति के अध्यक्ष सर्वदमन जायसवाल ने कहा कि संस्था में पूरे जनपद में पांच लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है. इसी क्रम में आज एलआईसी मालगोदाम रोड पर पौधारोपण किया जा रहा है एवं संस्था इसके अलावा लोगों को जागरूक कर पौधरोपण के लिए संकल्पित करायेगी. समिति के महामंत्री धनंजय सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण संकल्प अभियान के तहत पूरे जनपद में भिन्न-भिन्न स्थानों पर पौधारोपण समिति द्वारा होता रहेगा.

सुनील परख ने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन स्तर का महत्वपूर्ण अंग है, जिसे संरक्षण और सवर्द्धन से ही अपने भविष्य को सुधार सकते है. पेड़-पौधों का कम होना हम सभी के लिए घातक है. इसके प्रति आम जनमानस को जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने संस्था के कार्यों की काफी प्रशंसा की. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के उपाध्यक्ष राकेश कुमार आनंद, अतुल सिंह, रामेश्वर वर्मा, सुनील परख, राकेश वर्मा, एके सिंह, अखिलानंद तिवारी, अशोक सिंह, दिग्विजय पाण्डेय, नवीन वर्मा, प्रमोद राय, विनोद वर्मा, विनय जायसवाल, अमित कसेरा, दीवान जी, हीराजी, ब्रजेश सिंह, पीयुष चैबे, डब्बू सिंह, छोटेलाल, अजय कुमार, संतोष सिंह, विकास यादव, सोहन सिंह आदि का विशेष योगदान रहा. अध्यक्षता अतुल सिंह तथा संचालन राकेश कुमार आनंद ने किया.

बलिया/बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’