रसड़ा से संतोष सिंह
कुदरत का करिश्मा भी निराला है. रह रह कर कुदरत भी कुछ ऐसा नया कर देता है, जो आज के वैज्ञानिक युग में भी अलौकिक शक्ति पर इन्सान सोचने व समझने पर विवश हो जाता है. क्षेत्र के नगहर तिवारीपुर में एक आम का पौधा चर्चा का विषय बना हुआ है. नगहर तिवारीपुर निवासी लल्लन दुबे के यहां एक ऐसा आम का पौधा है, जो पौध लगने के दो वर्षो से ही फल देना शुरू कर दिया. किसान लल्लन दुबे ने बताया की आम का पौधा वे लखनऊ से लाकर लगाये थे. इस पेड़ की खासियत यह है कि इसका एक एक फल एक एक किलो का होता है. जो सबसे छोटा होता है, वह कम से कम साढ़े सात सौ ग्राम का होता है. इसका स्वाद भी बहुत मीठा होता है.
इसे भी पढ़ें – अधिक उत्पादन करने वाले किसान पुरस्कृत होंगे
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें