हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट विज्ञान की मान्यता मिलने पर हर्ष

आरपीएम इंटर कॉलेज में प्रवेश प्रारंभ

बैरिया (बलिया)। क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आरपीएम इंटर कॉलेज बैजनाथ छपरा, रानीगंज को हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की मान्यता मिलने से क्षेत्र के अभिभावकों में हर्ष है. इस विद्यालय में नए सत्र के लिए कक्षा 9 और कक्षा 11 के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गया है.

विद्यालय के प्रबंधक राम प्रवेश मौर्य (अवकाश प्राप्त शिक्षक) ने बताया कि हमारे शिक्षण संस्थान में हाई स्कूल कक्षा 9 के लिए प्रवेश शुरू हो गया है. वही इंटरमीडिएट के लिए गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा जीव विज्ञान सहित अन्य विषयों की भी मान्यता मिली है. इंटरमीडिएट में कक्षा 11 का प्रवेश प्रारंभ हो गया है. प्रबंधक मौर्य ने बताया कि इच्छुक छात्र छात्राएं अथवा अभिभावक प्रत्येक कार्य दिवस पर कार्यालय पर संपर्क कर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा लें. हमारे यहां विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य किया जाता है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’