जीएसटी जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित

बलिया। जुलाई से प्रस्तावित जीएसटी के दृष्टिगत वाणिज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी जागरूकता अभियान के क्रम में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसमें व्यापारी, अधिवक्ता, चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स, समस्त शहरी जनसेवा केन्द्रों के प्रतिनिधियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से जीएसटी पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.

जीएसटी पोर्टल पर प्राॅविजनल आईडी या पासवर्ड का प्रयोग करते हुए डाटा माइग्रेशन के डिजिटल प्रक्रिया को दिखाया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि 01 जुलाई से लागू हो रही वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली (जीएसटी) का उद्देश्य माल एवं सेवाओं की आपूर्ति पर कर की समान व्यवस्था लागू करना व काॅमन नेशनल मार्केट स्थापित करना है. इसके बारे में विस्तृत जानकारी सभी व्यापारियों व सम्बन्धित अधिवक्ताओं को दी और उनकी जिज्ञाशाओं को दूर किया. कार्यशाला में जीएसटी से जुड़ी विधिक प्रक्रियाओं जैसे पंजीयन, रिटर्नों का दाखिला, समाधान योजना, आईटीसी, कर के भुगतान की प्रक्रिया व रिफण्ड आदि से सम्बन्धित जिज्ञासाओं का समुचित समाधान किया गया. उपस्थित व्यापारियों से अपेक्षा की गयी कि 15 जून तक प्रत्येक दशा में जीएसटी पोर्टल पर इनरोलमेन्ट की प्रक्रिया को पूर्ण कर लें. जिलाधिकारी ने भी कार्यशाला में उठाई गयी प्रत्येक समस्या का समुचित समाधान के तरीके बताये. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल, डिप्टी कमिश्नर केके श्रीवास्तव, ईडीएम अभिजात सिंह, उपायुक्त वाणिज्य कर आनन्द कुमार राय, जयन्त कुमार सिंह, विवेक कुमार, दिलीप प्रियदर्शी, वाणिज्य कर अधिकारी के अलावा सीए ईश्वरन अग्रवाल, सौरभ माहेश्वरी व व्यापारी उपस्थित रहे.

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’