प्रधानमंत्री आवासीय योजना में धांधली का लगाया आरोप

सिकंदरपुर (बलिया)। ग्राम सभा लीलकर के सैकड़ों ग्रामीणों ने नवानगर ब्लाक परिसर में लीलकर ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना  में बड़े पैमाने पर ग्राम प्रधान व एडीओ पंचायत के द्वारा की गई धांधली के विरोध में एक धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर आरोप लगाया गया कि प्रधानमंत्री आवासीय योजना में कुछ ऐसे नाम शामिल किए गए हैं, जो उस गांव के निवासी नहीं है.

उन्होंने उचित करवाई की मांग किया तथा एडीओ एसएमआई को एक शिकायती पत्र सौंपा, जिसमें एडीओएसएमआई  ने आश्वासन दिया कि हुई धांधली के खिलाफ जांच करवा कर उचित कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर रूपचंद राम, राम कुमार भारती, जिला पंचायत सदस्य रवि यादव, लालजी, सर्वजीत चितेश्वरबिंद, झूलन बिंद, आशीष बिंद, कौशल्या देवी, सोमरिया देवी, पूनम देवी चांद मति देवी आदि उपस्थित रहे.

 

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’