सिकन्दरपुर (बलिया)। सुहेलदेव भासपा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक नवरतनपुर चट्टी पर हुई, इसमें पार्टी द्वारा बहराइच में 10 जून को आयोजित महाराजा सुहेलदेव के विजयोत्सव दिवस समारोह में भाग लेने हेतु तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. पार्टी के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास राजभर ने कार्यकर्ताओं से 10 जून को अधिकाधिक संख्या में बहराइच पहुंच महाराजा के विजयोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने की अपील किया.
बताया कि विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर से एक हजार कार्यकर्ताओं को बहराइच ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. अधिकाधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने पर बल दिया. इंद्रसेन राजभर, चंदन पासवान, अंकित सिंह, प्रमोद राजभर, अमरजीत, उदय चौहान, आनंद, समीर कुमार आदि मौजूद थे. अध्यक्षता मिथिलेश कुमार एवं संचालन सुनील राजभर ने किया.