टिकट चेकिंग में 276 यात्री पकड़े गए, 1.25 लाख रुपये वसूले

  • एक दर्जन ट्रेनों में टिकट चेक किया वाणिज्य कर्मियों ने

वाराणसी : गिरती आय को पटरी पर लाने के लिए रेलवे प्रशासन ने टिकट चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. वाणिज्य कर्मियों ने मंगलवार को एक दर्जन ट्रेनों में चेकिंग की और 276 बेटिकट यात्री पकड़े गए. चेकिंग की भनक लगते ही काउंटर पर टिकट खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी.

सहायक वाणिज्‍य प्रबंधक जंगबहादुर राम के नेतृत्व में छपरा-औडि़हार रेलखंड पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. पूरे दिन चले अभियान में 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस, 15028/15027 मौर्या एक्सप्रेस, 12565 बिहार संपर्क क्रांति, 13020 बाघ एक्सप्रेस, 11061 दरभंगा एक्सप्रेस, 18191/18192 उत्सर्ग एक्सप्रेस, 12233 गरीबरथ, 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल, 15716 गरीबनवाज़ एक्सप्रेस, 12203 गरीबरथ में जांच दल द्वारा टिकट चेक किया गया.

इस दौरान टीम के हत्थे चढ़े 276 यात्रियों में 33 यात्री बिना टिकट जबकि 243 यात्री अनियमित टिकट के साथ सफर कर रहे थे. सभी से 1.25 लाख रुपये राजस्व वसूले गए. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा ने कहा कि चेकिंग अभियान आगे भी नियमित रूप से चलेगा. लिहाजा टिकट लेकर सफर करना मुनासिब रहेगा.(तस्वीर प्रतीकात्मक है.)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’