सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के कुंडीडीह गांव के समीप मंगलवार की रात बारात में डीजे से ले जा रहे वाहन पर विद्युत प्रवाहित एचटी तार टूटकर गिर गया, जिससे उस पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि डीजे के तीन डांसर झुलस गए. युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
उभांव थाना क्षेत्र के पलिया गांव के राजा राम के यहां से मंगलवार को कुंडीडीह निवासी बिरेंद्र राम के यहां बारात जा रही थी. बारात के साथ एक वाहन पर डीजे भी जा रहा था. रास्ते में बारात जैसे ही कुंडीडीह से थोड़ा फासले पर पहुंची कि अचानक ऊपर से गुजर रहा एचटी तार टूटकर डीजे के वाहन पर गिर गया, जिससे उसमे करंट प्रवाहित होने लगा.
तार टूटते ही वाहन के ऊपर बैठे डीजे के कर्मचारी कूद कर भागने लगे, जिसमें विक्की (22) निवासी उधरन गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि करेंट की चपेट में आकर डांसर रीना (24), सुतापा (26) व पम्मी (22) निवासी माल्दा टाउन (पश्चिम बंगाल) झुलस गईं. घटना होते ही बारात में कोहराम मच गया. सभी घायलों को इलाज हेतु पीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने विक्की को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.