सिकन्दरपुर (बलिया)। पूर ग्राम के मौजा गौरनिया में विवादित सेक्टर की चकबंदी विभाग व पुलिस टीम की मौजूदगी में पैमाइश की गई.
जानकारी के अनुसार गौरनिया गांव में चकबंदी विभाग द्वारा सेक्टर कहीं और छोड़ा गया था, लेकिन विगत तीन साल पहले कहीं और बना दिया गया था. इस पर काफी विवाद चल रहा था.
ग्राम प्रधान बबिता सिंह के प्रार्थना पत्र पर उप संचालक चकबंदी अधिकारी द्वारा 26 मई 2017 को एक आदेश निर्गत किया गया था कि सहायक चकबंदी अधिकारी व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर इसका निस्तारण करे. इसी क्रम में बुधवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सेक्टर का सीमांकन किया गया. एक बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई कि दोनों तरफ के लोग आमने-सामने आ गए, लेकिन मौजूद पुलिस बल की सूझबूझ से बहुत दिनों से चले आ रहे विवाद का निस्तारण हो गया.