रसड़ा (बलिया)। प्यारेलाल चौराहे पर माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ. कृष्ण मोहन यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह को माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया.
इस अवसर पर सिंह ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वित्त विहीन शिक्षकों के प्रति वर्तमान सरकार भी संवेदनशील है. शिक्षकों के प्रोत्साहन मानदेय पर कोई रोक नहीं है. इसी सप्ताह के अंदर वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली लागू किए जाने की संभावना है. ऐसा नहीं हुआ तो शिक्षक संघर्ष के लिए तैयार हैं.
2010 के पश्चात छूटे हुए शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी मानदेय दिलाने के लिए शासन से वार्ता चल रही है. वित्त विहीन शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एकता पर बल देते हुए संघर्ष के लिये तैयार रहने का आह्वान किया. इस मौके पर चन्द्रहंस सिंह, विनय सिंह, बृजकिशोर प्रजापति, विनोद कुमार, मुन्ना यादव, राम अवध, रामदुलार यादव, राकेश पाण्डेय, आलोक रंजन मिश्रा, मुन्ना पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे.