रसड़ा (बलिया)। एचडीएफसी बैंक शाखा रसड़ा में गत तीन वर्ष पूर्व एक ग्राहक के साथ गबन के मामले में पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के निर्देश पर तत्कालीन शाखा प्रबंधक व कर्मचारी के खिलाफ कोतवाली पुलिस के द्वारा मामला दर्ज किया गया. किन्तु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी.
मामले के बाबत भीमपुरा थानाक्षेत्र के स्माइलपुर सेमरी गांव निवासी कबूतरी देवी द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया गया था कि उसके पति रामनरायन शर्मा छह वर्ष पूर्व तालाब में डूबकर मौत हो गयी थी. जिसके सापेक्ष शासन द्वारा किसान बीमा योजना के मुआवजा के तौर पर पांच लाख का चेक निर्गत किया गया था. जिसको उसके द्वारा उक्त बैंक शाखा पर जमा करने हेतु वह गयी तो तत्कालीन शाखा प्रबंधक व एक कर्मचारी के द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया. इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए उक्त कार्रवाई की गयी है.