सिकन्दरपुर में अतिक्रमणकारियों पर चला पुलिस का डण्डा

सिकंदरपुर (बलिया)। स्थानीय पुलिस ने सोमवार को बस स्टेशन से लेकर मुख्य बाजार के अतिक्रमण पर जमकर बुलडोजर चलाया. पुलिस ने दर्जनों स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को कठोरता से हटवाया. इस दौरान जहां कुछ लोगों ने पुलिस का हल्का विरोध किया, जिससे अनुसूना कर दिया गया. वहीं कुछ अतिक्रमणकारी पुलिस को देख भाग खड़े हुए. जिनके सामान नगर पंचायत के कर्मचारियों के सहयोग से पंचायत कार्यालय पर भिजवा दिया गया.

पुलिस करवाई के समय मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा थी, जिनमें कुछ लोगों ने पुलिस करवाई की प्रशंसा किया, जबकि कुछ ने दबी जुबान से विरोध भी किया. इस दौरान पुलिस ने सभी से अपनी दुकानें सड़क के बगल में नाली के उस पार लगाने का हिदायत दिया. साथ ही चेताया कि ऐसा नहीं करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस बल में चौकी प्रभारी सरफराज अहमद, एसआई विनोद यादव, जय प्रकाश यादव, दुर्गेश तिवारी सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’