रसड़ा (बलिया)। रसड़ा कासिमाबाद मार्ग स्थित अखनपुरा मोड़ के समीप ट्रैक्टर के धक्के से पैदल चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली एवं शव को कब्जे में ले लिया.
हरदासपुर निवासी मुन्ना राजभर (30 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय कपिल राजभर बस द्वारा बनारस से आकर हिता का पुरा उतर कर पैदल ही अपने घर जा रहा था. अखंनपुरा मोड़ पर ट्राली सहित ट्रैक्टर ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. जिससे मुन्ना राजभर की मौके पर ही मृत्यु हों गयी. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव सहित ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया.