सिकन्दरपुर (बलिया)। यहां हुई 2 दिन बारिश से जहां पड़ रही उमस भरी गर्मी से नागरिकों को राहत मिली है. वहीं मौसम खुशगवार हो गया है. किसानो के चेहरे भी खिल गए हैं.
किसान इस बात से खुश हैं कि मानसून पूर्व हुई इस बारिश से खरीब की फसलों की बुआई हेतु खेतों की तैयारी में काफी मदद मिलेगी. उधर गुरुवार की रात में तेज आंधी के चलते जगह-जगह खम्भों के ध्वस्त हो जाने से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, जिससे बिजली के अभाव में में उपभोक्ता कठिनाई खेल रहे हैं. अवर अभियंता श्याम अवध यादव ने बताया कि आधी में ध्वस्त खम्भों व टूटे तारों को ठीक करने का युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. शीघ्र ही आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी.