सिकंदरपुर (बलिया)। जीएसटी जागरूकता कार्यक्रम के तहत वाणिज्य कर विभाग के तत्वावधान में ताज आयरन के प्रांगण में व्यापारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें विभाग के अधिकारियों ने रिटर्न दाखिल, ई चालान, सोल्ड लिमिट आदि जीएसटी से संबंधित विभिन्न प्रावधानों के बारे में व्यापारियों को जानकारी दिया. साथ ही प्रस्तावित व्यवस्था संबंधी उनके जिज्ञासाओं का समाधान किया.
डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर केके श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे सभी पंजीकृत व्यापारी जिन्होंने प्रोविजनल आईडी पासवर्ड का प्रयोग कर जीएसटी पोर्टल पर एक्टिवेट कर लिए हैं, उन्हें 1 जून से 15 जून के मध्य जीएसटी पोर्टल पर अपना पंजीकरण सुनिश्चित कराना आवश्यक है. साथ ही जिन्होंने अपने पासवर्ड को पोर्टल पर एक्टिवेट नहीं किया है उन्हें निर्धारित अवधि के अंदर इनरोलमेंट पूर्ण करने की सलाह दिया.
बताया कि वे नए व्यापारी जिन्होंने चंद माह पूर्व पंजीयन कराया है. उन्हें माह के अंत तक का बिजनस आईडी का पासवर्ड जीएसटीएन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. वे व्यापारी भी निर्धारित अवधि के अंदर अपना इनरोलमेंट पूर्ण करेंगे. असिस्टेंट कमिश्नर आनंद कुमार राय व जयंत कुमार सिंह वाणिज्य कर अधिकारी आरडी सिंह, संजीव राय, दीपक कुमार, इम्तियाज अहमद, शिव कुमार गुप्ता, लक्ष्मण सिंह, अजय वर्मा, मिथिलेश मिश्र आदि मौजूद थे.