सिकंदरपुर(बलिया)। नवानगर बलाक के लोक शिक्षा प्रेरकों की एक बैठक कटघरा गांव स्थित कंठ मुक्तेश्वर धाम के प्रांगण में हुई .इसमें बकाया मानदेय के भुगतान में विलंब पर चिंता व्यक्त किया गया. चेतावनी दी गई कि यदि बकाया मानदेय का शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो प्रेरक आंदोलन की राह पकड़ेंगे. प्रेरक संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने कहा कि 26 माह से प्रेरकों के मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिससे उनका परिवार आर्थिक कठिनाई झेलनै को विवश है. कहा कि जनगणना, बीएलओ रैपिड सर्वे आदि सरकारी योजनाओं के साथ ही शिक्षा के प्रचार-प्रसार का कार्य प्रेरक निष्ठापूर्वक करते हैं. बावजूद इसके उनके मानदेय का भुगतान ना कर उन्हें परेशान किया जा रहा है. किरन तिवारी, गोरख राम ,कंचनलता ,नागेंद्र तिवारी ,नरेंद्र सिंह ,सोमनाथ आदि मौजूद थे. संचालन राकेश कुमार चौरसिया ने किया.