बहन के लेने बनारस आए बड़ी मठिया के युवक की हादसे में मौत

वाराणसी। जैतपुरा में सिटी स्टेशन के समीप शुक्रवार की देर रात ट्रक ने सड़क पार कर रहे 26 वर्षीय जितेंद्र गुप्ता की जान ले ली. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया, जबकि चालक भाग निकला. हादसे की खबर लगते ही युवक के परिवार में कोहराम मच गया.

बताया जाता है कि बलिया शहर के बड़ी मठिया निवासी त्रिलोकी गुप्ता के पुत्र जितेंद्र का 21 मई को तिलक होना था. इसी सिलसिले में उनका पुत्र जितेंद्र मंडुआडीह क्षेत्र में रहने वाली अपनी बहन को घर ले जाने के लिए आ रहा था. सिटी स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर वह सवारी पकड़ने के लिए सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान ट्रक ने युवक को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. युवक के पास से मिले मोबाइल व दस्तावेज के आधार पर पुलिस ने उसके घर पर संपर्क किया. बाद में युवक की बहन अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’