बैरिया(बलिया)। बैरिया-रानीगंज मार्ग के बैरिया कोल्ड स्टोरेज के सामने मुख्य मार्ग पर बिजली का तार टूट कर गिरने से अफरा तफरी मच गयी. जिस समय तार टूट कर गिरा उस समय लाइन चालू थी. यह संयोग ही था कि भीड़ भाड़ होने के बावजूद भी तार किसी के ऊपर नही गिरा. वर्ना कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. स्थानीय लोंगो ने बैरिया विद्युत सब स्टेशन पर फोन कर बिजल कटवाया.गौर तलब हैं कि बैरिया विद्युत सब स्टेशन के अंतर्गत दर्जनों गांवो में जर्जर हो चले बिजली के तार आये दिन टूटते ही रहते हैं. रानीगंज बाजार व बैरिया बाजार जैसे भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर भी बिजली के जर्जर तार आये दिन टूटते रहते है. यह संयोग ही हैं की अभी तक कोई बड़ी केजुएल्टी नही हुई.