हवा में गोलियां दागते भाग निकले बदमाश
100 नम्बर पर नहीं लगी काल
बैरिया (बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत नेशनल हाइवे 31 पर बैरिया-माँझी के बीच बलराम सिंह के डेरा के पास स्थित अवध आटो मोबाइल पेट्रोल पंप पर रविवार की सुबह साढे बजे के लगभग एक मोटर साइकिल से पूरब की तरफ से आए तीन लुटेरों ने तमंचे के बल पर सेल्स मैनों से 38,074₹ लूट लिया और हवा मे फायरिंग करते पश्चिम की तरफ बाइक से ही भाग निकले. घटना के बाद सूचना पर बैरिया एसएचओ, क्षेत्राधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच कर जांच मे जुट गये है. इस घटना मे पुलिस के 100 नम्बर पर काल नहीं लगी तो कर्मचारियों ने मालिक को मोबाइल से जानकारी दी. मालिक द्वारा थानाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सूचना देने के बाद पुलिस अमला हरकत मे आया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरब की तरफ से एक बिना नम्बर प्लेट की पुरानी बाइक पर सवार तीन लोग आए. पेट्रोल वाले जगह पर सेल्स मैन अच्छेलाल से 300₹ का पेट्रोल डालने को कहे. पीछे बैठे दोनो लोग उतर गये जबकि हेलमेट लगाये थे. चालक बाइक पर बैठा ही रहा. अचानक नीचे उतरे लोग तमचा निकाल लिये. तमंचे के बल पर पेट्रोल सेल्समैन का सारा पैसा ले लिये. फिर तमंचा लहराते व धमकाते हुए डीजल सेल्समैन श्यामदेव का भी पैसा ले लिए और पहले से कुछ आगे बढी बाइक पर दौड कर बैठे. तब तक पीछे से सेल्स मैन अच्छेलाल ने उन पर ईट चलाया. जो उन्हें लगा तो नहीं, लेकिन उधर से अच्छेलाल के तरफ फायर करते हुए भाग निकले. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक रामयज्ञ ने तत्काल मामले का खुलासा करने व अपराधियों को जेल भेजने का आश्वासन देते हुए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिये. इलाके मे ताबडतोड लूट, छिनैती आदि की बढी घटनाओं से लोग सुरक्षा को लेकर भयग्रस्त हैं.
यह घटना साजिशन योजनाबद्ध तिरछे से की जाती है।ऐसी घटनाओ को रोका जाना अति आवश्यक है।