सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी जग्गू गोड़ (70) की गुरुवार की रात में वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई. मालूम हो कि जग्गू हफ्ते भर पहले वाहन दुर्घटना में घायल हो गए थे. गंभीर हालत में उन्हें वाराणसी रेफर किया गया था. वहां के एक अस्पताल में जग्गू का इलाज चल रहा था. शुक्रवार को सुबह गांव में जग्गू का शव आते ही कोहराम मच गया. दोपहर में परिवार वाले उनका अंतिम संस्कार घाघरा नदी के तट पर कर दिए.