बलिया। शिक्षक दिवस पर बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने जनपद के 25 शिक्षकों को अलग-अलग विधाओं में बेहतर उपलब्धि के लिए सम्मानित किया. इसमें जहां भारत सरकार के एचआरडी मंत्रालय द्वारा स्वच्छता में विशेष स्थान रखने वाले जनपद के सात प्रधानाध्यापक शामिल थे, वहीं शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले 18 शिक्षकों को शुमार किया गया.
बीएसए या परिषदीय स्कूलों से संबंधित खबरों के लिए यहां क्लिक या टैप करें
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कुल 25 शिक्षकों को बीएसए डॉ. राकेश सिंह द्वारा अंगवस्त्रम, प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए बीएसए ने कहा कि शिक्षक वह व्यक्तित्व है, जो विद्यार्थी को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ उसके भविष्य को आकार देता है. इसके पीछे एक शिक्षक की मंशा यह होती है कि समाज के साथ-साथ राष्ट्र को एक ऐसा व्यक्तित्व प्राप्त हो, जो सभ्यता व संस्कृति की धरोहरों का रक्षण व सम्बर्धन करें.
इसे भी पढ़ें – सुखपुरा में शराब का जखीरा बरामद
शिक्षक ज्ञान, समृद्धि व प्रकाश का एक बड़ा स्रोत है. इसके प्रकाश पुंज से न सिर्फ शिक्षार्थी का ज्ञानचक्षु खुलता है, बल्कि सर्वसमाज भी आलोकित होता है. हमें सदैव अपने व्यवहार, नैतिकता और उत्तरदायित्व को स्मरण रखना चाहिए, ताकि विकास के एक नये आयाम स्थापित हो सकें. शिक्षक को यह भी भान होना चाहिए कि उसके कृतित्व से समाज अतिरिक्त अपेक्षाएं रखता हैं. शायद यही वजह है कि शिक्षकों पर समाज निर्माण की नैतिक जिम्मेदारी सौंपी गयी है. प्रत्येक शिक्षक को सामाजिक सरोकारों से नाता रखते हुए शिक्षार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहना ही एक आदर्श शिक्षक, विचारक और महान दार्शनिक सर्वपल्ली डॉ. राधा कृष्णनन का मंतत्व था. ऐसा करके ही हम उस महान शिक्षक को न सिर्फ सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते है, बल्कि शिक्षक कहलाने के योग्य हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – बैरिया के ग्राम प्रधानों ने बैंक में किया हंगामा
कौन कौन हुआ सम्मानित
अखिलेश कुमार सिंह प्रावि मनियर, राजेश यादव प्रावि सुजानीपुर, हरिशंकर वर्मा प्रावि टोला शिवनराय, नागेन्द्र कुमार पाठक प्रावि अखार, रमाकांत यादव प्रावि सिहांचवर कलां, चन्द्रकांत पाठक प्रावि शिवपुर, रामप्रवेश यादव प्रावि कोटवां नारायणपुर-2, सुधीर कुमार सिंह प्रावि बैरिया, फहिमुलहक प्रावि उदहां, प्रहलाद सिंह प्रावि कल्याणीपुर नम्बर-1, मो. खुर्शीद प्रावि बरवां, जय बहादुर यादव प्रावि सहुलाई, अंसारूल हक प्रावि बकवां, अवधेश कुमार सिंह प्रावि नरही नम्बर-1, डॉ. सुनील कुमार गुप्त प्रावि वजीरापुर, जयप्रकाश राय प्रावि बनहरा, श्रीमती उषा देवी प्रावि सोनाडीह नम्बर-1, देवेन्द्र कुमार प्रावि आमघाट व भारत सरकार के एचआरडी मंत्रालय द्वारा स्वच्छता अभियान में उल्लेखनीय योगदान हेतु जहीर अंसारी उप्रावि सिकन्दरपुर, उमेश कुमार सिंह प्रावि करमपुर नवीन, तेजप्रताप सिंह प्रावि रसड़ा नम्बर-1, सुरेश चौहान उप्रावि रसड़ा, अनिल कुमार वर्मा प्रावि भीखमपुर, अवनीश कुमार पांडेय प्रावि दयाछपरा नम्बर-1 तथा आलोक कुमार प्रावि गोसाईपुर को सम्मानि किया गया.
इसे भी पढ़ें – बाढ़ में मरे लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख बंटे