शहीदों के परिजनों को प्रदेश सरकार ने दिए 25-25 लाख

गाजीपुर। कश्मीर के माछिल सेक्टर में तैनान वीर शशांक सिंह एवं मनोज कुमार कुशवाहा ने मातृभूमि के ऋण को पूरा करते हुए इस माटी की रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया है. हमें गर्व है कि हम उस गाजीपुर की धरती पर पैदा हुए हैं, जहां की धरती पर एक से एक वीर पैदा होते रहे हैं. हम इन दोनों शहीदों की शहादत को नमन करने के साथ ही ऐसे सपूतों को जन्म देने वाली माता-पिता को भी सादर प्रणाम करते हैं. उपरोक्त बाते प्रदेश सरकार के धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय मिश्र ने शहीद के परिजनों से मुलाकात के पश्चात उपस्थित पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहीं.

gzp_shahid_2

पाकिस्तान की ऐसी हरकतों पर लगे पूर्ण विराम

श्री मिश्र ने कहा कि देश के जवानों की शहादत को गम्भीरता से लेना चाहिए, जिसकी मांग पूरे देश के शहीदों के परिवार एवं जनता की ओर से उठ रही है. उसको देखते हुए अब भाषण एवं आश्वासन देने का समय नहीं है, अब हालात को देखते हुए सख्त से सख्त निर्णय लेकर पाकिस्तान की इन नापाक हरकतों पर हमेशा के लिए पूर्णविराम लगाने का समय है.

gzp_shahid

प्रदेश सरकार ने दिए 25-25 लाख

श्री मिश्र ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शहीदों को सम्मान देते हुए 25-25 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. श्री मिश्र ने शहीद के परिजनों से भेंट कर उन्हें सान्त्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी प्रदेश सरकार उनके साथ खडी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’