![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया। लोकसभा चुनाव में लगाए गए मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के चौथे दिन शुक्रवार को भी 24 कर्मचारी अनुपस्थित रहे. इसमें 18 पीठसीन व 6 मतदान अधिकारी प्रथम थे. सीडीओ ने सभी को एक बार चेतावनी जारी किया है कि 23 तक चलने वाली ट्रेनिंग में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर लें. अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा जाएगा.
प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार को भी टीडी कालेज के 14 कमरों में चल रही ट्रेनिंग के दौरान सीडीओ बद्रीनाथ सिंह कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया की अहम जानकारी देते रहे. उनके सहयोग में डीआईओएस भास्कर मिश्र, बीएसए सन्तोष राय, दिव्यांग जनसशक्तिकरण अधिकारी केके राय व कृषि अधिकारी विकेश कुमार पटेल थे। अधिकारियों ने एक बार फिर दोहराया कि इस बार आई आधुनिक तकनीक की वीवीपैट मशीन के रखरखाव के प्रति विशेष ध्यान देना होगा. रखरखाव में बरती जाने वाली सावधानियों को बताया और पूरी जानकारी से स्पष्ट हो जाने को कहा. विभिन्न प्रकार के मत व आचार संहिता के अनुपालन से जुड़ी बातें भी बताई गई. डीडीओ शशिमौलि मिश्र भी साथ थे.