


24 कुंडीय राष्ट्रीय जागरण अभियान
गायत्री परिवार ने आयोजित किया महायज्ञ
बेल्थरारोड (बलिया). नगर पंचायत के राधिका मैरिज हॉल में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित 24 कुंडली राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ एवं संगीत प्रवचन के चार दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह यज्ञशाला में वैदिक मंत्रों के साथ देव आवाहन व देव पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.
इस दौरान विश्व कल्याण के लिए गायत्री मंत्र के अलावा महामृत्युंजय, सूर्य गायत्री आदि मंत्रों से विशेष आहुति दी गई.
मुख्य यजमान कृष्ण कुमार गुप्ता व मंजू देवी ने देव मंच पर परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य, वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा एवं गायत्री माता का पूजन अर्चन किया.
कार्यक्रम का संचालन कर रही शांतिकुंज हरिद्वार की टोली सस्वर वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण गुंजायमान हो उठा. इसके पूर्व सोमवार की शाम शांतिकुंज के टोलीनायक योगेश पटेल, सहनायक विकास भाई ब्रह्मभट्ट, युगगायक महादेव साहू, वादक मानुराम मरकम व सारथि अरुण वरवड़े को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. गुलाब चंद गुप्ता, डा. अरविंद कुमार, मोहन मद्धेशिया, दयानंद मद्धेशिया, श्रीराम गुप्ता अभिनय शरण आदि मौजूद थे.
-
बेल्थरा रोड से उमेश कुमार गुप्त की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/