कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ 24 कुंडीय श्रद्धा संवर्धन गायत्री महायज्ञ 

सिकंदरपुर (बलिया)। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय 24 कुंडीय श्रद्धा संवर्धन गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ गुरुवार को कलश यात्रा निकलने के साथ हुआ. यात्रा को मुख्य अतिथि गायत्री शक्तिपीठ बलिया के विजेंद्र नाथ चौबे ने केसरिया झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसमें सैकड़ो पीत वस्त्रधारी नर-नारी व स्कूली बच्चों ने भाग लिया. यात्रा नगर के मुख्य मार्गो पर भ्रमण के बाद पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंच कर समाप्त हुआ.

भ्रमण के दौरान महिलाएं और बच्चे अपने सर पर कलश लिए तरह तरह के समाज सुधारक नारे लगाते व मंगल गीत गाते चल रहे थे. उनके नारों व गीतों से पूरा नगर गायत्रीमय हो गया. प्रेरक नारे समाज को विचार क्रांति का संदेश दे रहे थे. बाद में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि टोली नायक संदीप कुमार पांडेय द्वारा कलश भगवान की आरती के साथ सभी कलश बेदियों पर स्थापित कराए गए. मीडिया प्रभारी भगवान दास ने बताया कि यह कार्यक्रम चार दिनों तक चलेगा. जिसमें नित्य प्रातः योग व्यायाम एवं यज्ञ होंगे, तथा शाम को 5:00 बजे से संगीत में प्रवचन का कार्यक्रम होगा. इस अवसर पर राजेंद्र मिश्र, दयानंद, विजेंद्र कुमार, सुभाष सिंह, केशव, कमलेश, डॉ धीरेंद्र कुमार, डॉ राजीव नंदन, धर्मेंद्र प्रताप, आलोक राय, डा. अशोक कुमार, डा. मुसाफिर चौहान आदि उपस्थित रहे. संचालन अखिलेश कुमार राय ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’