वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी-बलिया-छपरा रेल खंड पर सोमवार को 232 लोग बिना टि़कट एवं अमान्य टिकट पर यात्रा करते पकड़े गए तथा उनसे जुर्माने के तौर पर 14,220 रुपये की वसूली हुई.
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 10 दिवसीय ‘विशेष सघन टिकट जाँच’ अभियान के पांचवें दिन 22 यात्री बिना टिकट एवं 198 अनियमित टिकट के पर यात्रा करते पाये गए. इसके अलावा 12 यात्री निर्धारित मानक से अधिक भार के सामन के साथ यात्रा कर रहे थे. इन यात्रियों से रेल राजस्व के रूप में एक लाख चार हजार दो सौ बीस रुपये वसूल किए गए.
उन्होंने बताया कि इस अभियान में वाराणसी-बलिया-छपरा रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ी संख्या 19046 ताप्तिगंगा एक्सप्रेस,15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस,12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस, 12553 वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस,12522 राप्तीसागर सुपर फास्ट एक्सप्रेस,15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस,छपरा-वाराणसी सिटी पसेंजर एवं मऊ-छपरा पसेंजर गाड़ियों में विभिन्न स्टेशनों पर टिकट जांच की गई.
वाराणसी के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा ने बताया कि बिना टिकट यात्रा एवं ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से सामान बचने वालों पर लगाम लगने के लिए जाँच अभियान जारी रहेगा. उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे सुखद एवं सुरक्षित सफर के लिए उचित यात्रा टिकट लेकर ही चलें. (तस्वीर – प्रतीकात्मक)