जूनियर हाईस्कूल हल्दी में स्काउट गाइड प्रशिक्षण

बैरिया (बलिया)। उप्र सरकार द्वारा स्काउट और गाइड लखनऊ के तत्वावधान में शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के जूनियर हाईस्कूल हल्दी में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर मालायार्पण कर किया गया. उसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना किया. प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं ने स्काउट, प्रार्थना, ताली, चिन्ह, सैल्यूट, प्राथमिक उपचार, टेन्ट निर्माण व भोजन निर्माण का निरीक्षण स्काउट शिक्षक एवं संस्था के संगठन कमिश्नर अरविन्द सिंह मुख्य अतिथि द्वारा किया गया और छात्र-छात्राओ को अनुशासित रहते हुए, शिक्षण कार्य में संलग्न रहने को कहा गया. उक्त प्रशिक्षण आनंद श्रीवास्तव व विनय कुमार सिंह द्वारा दिया गया.इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री तुलसी संस्कृत उमावि हल्दी के प्रधानाचार्य सुनील द्विवेदी, शशि भूषण ओझा, शशि भूषण मिश्र, रामजी पान्डेय, संजय सिंह, अजय पान्डेय, संगीता पान्डेय, भोला प्रसाद, भानु सिंह, हरिप्रकाश चौबे आदि रहे. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय किशोर सिंह व एबीआरसी बृज किशोर पाठक ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’