23 नकलची धराए, मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई तहरीर

बलिया। बुधवार को पहली पाली में हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान 23 नकलची पकड़े गए. इनमें 14 को सचल दस्ता की टीम ने पकड़ा. सबसे सकारात्मक चीज यह रही कि तीन केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक ने ही कुल 9 नकलचियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. सेवा संघ इंटर कॉलेज जयप्रकाश नगर पर केंद्र व्यवस्थापक ने चार नकलचियों को धर दबोचा. वही विजय बहादुर उच्च माध्यमिक विद्यालय कैथवली पर केंद्र व्यवस्थापक ने एक नकलची को बाहर किया और उसके ऊपर मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी. गांधी इंटर कॉलेज पर भी 4 नकलची पकड़ाए जिनमें दो बालक व दो बालिकाएं थी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE