कोड़हरा नौबरार जयप्रकाशनगर के पूर्व प्रधान पंचदेव सिंह नहीं रहे

जयप्रकाशनगर (बलिया)। स्‍थानीय ग्राम के भवन टोला निवासी व ग्राम पंचायत कोड़हरा नौबरार जयप्रकाशनगर के पूर्व प्रधान पंचदेव सिंह की शनिवार की शाम वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई. वह 71 वर्ष के थे. वह लंबे समय से बीमारी से जुझ रहे थे.

दो दिन पूर्व अचानक उनकी तबियत खराब हो गई. जिसके बाद उन्‍हें उपचार के लिए परिजन वाराणसी के एफएस हास्‍पीटल ले गए थे. वहीं शाम के समय वह इस लोक से सदैव के लिए विदा हो गए. सिंह स्‍थानीय जेपी ट्रस्‍ट के सदस्‍य होने के सांथ-सांथ पूर्व प्रधान मंत्री चंद्रशेखर के भी करीबी थे. वह 1988 से 1995 तक वे ग्राम प्रधान भी रहे. शनिवार को देर रात उनका शव जब गांव पहुंचा, तो पूरा गांव शोक में डूब गया. सिंह द्वाबा के चर्चित हस्तियों में एक थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’